प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में चेतना सत्र में हुई लोकतंत्र पर चर्चा
विद्यालयों की छात्राओं जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक
डुमरांव. प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापिका फरहत आफशां के नेतृत्व में स्वीप अंतर्गत छात्राओं के बीच मतदान पर चर्चा कर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया गया. इस दरम्यान विद्यालय में छात्राओं को मतदान हेतू शपथ दिलाने से पहले जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
इस दरम्यान छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक सहित उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदान पर चर्चा कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतू जागरूक किया गया. प्रधानाध्यापिका ने कहां कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और बिना किसी दबाव अथवा प्रलोभन के अपनी इच्छा अनुसार कर जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए.
इस दौरान सचिंद्र तिवारी ने लोकतंत्र में मतदान की अहमियत पर प्रकाश डाला. कहां कि अधिक से अधिक मतदान कैसे हो और लोग कैसे जागरूक हो, इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव, शहर तथा आसपास के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी.
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्लोगन व गीत के माध्यम से प्रधानाध्यापिका व शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रभावित किया. इस मौके पर सचिंद्र तिवारी, रवि प्रभात, सुनील कुमार, विशाल कुमार, चंदन पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, राज लक्ष्मी, रीना कुमारी, कल्पना श्रीवास्तव, अम्बुज आदि मौजूद रहंे.