पटना: प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी बच्चों को पोषण के बारे में शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बताया गया. बच्चों को फल और सब्जियां भरपूर मात्रा में खाने की सलाह दिया गया. जिससे हमारे शरीर स्वास्थ्य रहेगा और कई तरह के बीमारियों से बचाव होगा. बच्चों द्वारा तरह-तरह के फल और सब्जियों से कलाकारी किया गया. इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में करने से बच्चों में काफी जागरूकता आती है.