डुमरांव. एनआरएसटी प्रयास का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में तीसरे दिन की शुरुआत चेतना सत्र और राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद प्रतिवेदन वाचन और प्रेरक प्रसंग वाचन किया गया. मास्टर प्रशिक्षक शैलेंद्र पांडेय और किशन कुमार राय द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रयास पुस्तक और इसके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा लक्षित बच्चों को इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे मिलें, इस पर चर्चा की गई.
प्रशिक्षण के दौरान की गई गतिविधियों में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा चार्ट पेपर वर्क तथा प्रस्तुति की गई. तभी गतिविधियों का अवलोकन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद द्वारा भी किया गया. उनके द्वारा प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन भी किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मनीषा कुमारी, उषा कुमारी, सुमन कुमारी, शशि रंजन कुमारी, रूबी कुमारी, तबरेज आलम, मृत्युंजय कुमार, हरेंद्र कुमार, सरिता कुमारी, शालिग्राम, विनोद कुमार, शहीदा शाहीन, कामेश्वर नाथ चैबे, जय कुमार राय इत्यादि शामिल हुए.