spot_img

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण शिविर का किया गया आयोजन, 2.86 करोड़ की स्वीकृति

यह भी पढ़ें

बक्सर: नगर भवन बक्सर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एक ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस ऋण शिविर में रंजन कुमार सिन्हा, उपनिदेशक उद्योग केंद्र पटना की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उप समाहर्ता बैंकिंग रश्मि सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एनके सिंह, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पटना, मयंक शेखर क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आरा, जीविका डीपीएम चंदन कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर एवं बक्सर जिले के बैंक के सभी प्रबंधक गण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की शुरुआत जेके वर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक बक्सर के द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि इस माह में पीएमईजीपी के कुल 32 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 2.86 करोड़ की स्वीकृति हुई। इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना में 75 आवेदन की स्वीकृति हुई जिसमें 3.11 करोड़ तथा स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत 432 खातों में कुल 21.60 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया तथा मंचासीन सम्माननीय पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद ऋण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ने बक्सर जिले के सीडी रेशियो की चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि बक्सर जिले के सीडी रेश्यो को बढ़ाने में भारतीय स्टेट बैंक आगे रहेगी।

जिला पदाधिकारी के द्वारा डीएलसीसी बैठक में सीडी रेशों मिशन 50 के तहत 2023 में करने का जो निर्णय लिया गया है। उप महाप्रबंधक द्वारा इस मिशन को पूरा करने में उनका सहयोग पूरा रहेगा। उपनिदेशक द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी के तहत ऋण की स्वीकृति एवं वित्तपोषण में दो बैंक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक शामिल है। अन्य बैंकों को भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पीएमईजीपी के लक्ष्य को पूरा करने में जिले के सभी बैंकों को सहयोग देने की आवश्यकता है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 26 लक्ष्य आवेदन के विरुद्ध 58 की स्वीकृति की गई है तथा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 14 लक्ष्य आवेदन के विरुद्ध 27 आवेदन की स्वीकृति की गई है।

बक्सर जिले में कुल 130 पीएमईजीपी आवेदन की स्वीकृति का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। के विरुद्ध आज तक कुल 118 आवेदन की स्वीकृति की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त पीएमएफएमई से संबंधित जानकारी भी उनके द्वारा आए हुए आगंतुकों को दी गई तथा उन्होंने कहा कि पीएमएफएमई में भी आवेदन बक्सर जिले में भेजे गए हैं। इन आवेदनों को भी बैंक के द्वारा जल्द स्वीकृत की जाए। इसके पश्चात आए हुए सभी सभी ऋणी को पत्र वितरित किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डमी चेक के माध्यम से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा जीविका समूह को 21 करोड़ 60 लाख का चेक प्रदान किया गया एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा डमी चेक के आधार पर पीएमईजीपी आवेदक को 183 लाख का एवं मुद्रा योजना के तहत 58 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया गया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा अध्यक्ष उप निदेशक उद्योग केंद्र, उप समाहर्ता बैंकिंग, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक आरा, जीविका डीपीएम सभी बैंकों के प्रबंधक ग्राहक गण एवं पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद दिया गया।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें