spot_img

प्रथामिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा में बच्चों को पेयजल सुरक्षा व पोषण संबंधी दी गई जानकारी

यह भी पढ़ें

पूर्णिया। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा, पूर्णिया में हर शनिवार को आपदा प्रबंधन के तहत् मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें फोकल शिक्षिका ज्योति कुमारी के अलावा बाल उत्प्रेरक सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

अगस्त महीने के प्रथम शनिवार को विद्यालय में पेयजल सुरक्षा एवं पोषण अंतर्गत बच्चों को शिक्षिका ज्योति कुमारी के द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है।

उन्होने कहां कि पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। तालाब के किनारे लगे हैंडपंपों से पानी न पिएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढककर रखें। बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं। समय-समय पर कुओं में दवाई डालते रहें।

वहीं कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें। उन्होने कहां कि पानी की टंकियों में ढक्कन को लगाकर रखें। वहीं घर में पड़े कुलरों का पानी सप्ताह में कम से कम एक बार चेंज करें।

छत पर टायर या टूटे हुए गमले न रखें, जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो। उन्होने बताया कि मच्छर से बचने के लिए क्रीम यां रैपलेंट का प्रयोग करें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी एचएम मीना कुमारी एवं सभी रसोई कर्मी मौजूद थी।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें