डुमरांव। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए गुरुवार को जिले के विभिन्न 65 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एकल गीत, समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, राष्ट्रगान, नाटक इत्यादि विधा में अपने सुंदर प्रस्तुति जिला प्रशासन के सामने रखी। जिला प्रशासन 8 अगस्त एवं 10 अगस्त 2024 को सभी प्रतिभागियों के ऑडिशन के पश्चात 15 अगस्त के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन जिला प्रशासन नगर भवन में करने जा रहा है। उत्साहपूर्ण माहौल में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, कला एवं संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग बक्सर के संयुक्त प्रयास से ऑडिशन कार्य काफी सुंदर माहौल में नगर भवन के प्रथम कार्य दिवस के कार्य का समापन हुआ।
आगामी 10 अगस्त को शेष ऑडिशन नगर भवन में होगा। शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी ने कठिन मेहनत करते हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई।