प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा, फुटबॉल में नंदन, कबड्डी में डुमरांव अव्वल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्धता प्राप्त नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नवरंग कला मंच के द्वारा बीएमपी कैंप परिसर में कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु सुनील साक्षी एवं डा. संजय कुमार सिंह एवं बीडीसी नंदन के द्वारा फुटबॉल किक मारकर शुभारंभ किया गया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त योगेंद्र यादव आर्मी ट्रेड, पैरा कमांडो, नंदन के निवासी ने किया. जबकि रेफरी के रूप में संतोष सिंह काका तथा सुधीर कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. संजय कुमार सिंह, भूगोल प्रवक्ता इंटर कॉलेज, सह पूर्व एनवाईसी, डुमरांव ने किया.

कार्यक्रम का आयोजन नवरंग कला मंच के अध्यक्ष विमलेश सिंह ने किया. प्रखंड स्तरीय खेल में प्रखंड के कई समितियों ने भाग लिया. जिसमें खेल चार प्रकार का खेल कराया गया. फुटबॉल मैच में विजेता युवा ग्राम शक्ति समिति नंदन, उपविजेता लाखनडिहरा, वॉलीबॉल विजेता लाखनडिहरा की टीम जबकि उपविजेता नंदन की टीम रही. कबड्डी में विजेता नेहरू युवा विकास समिति, डुमरांव तथा उपविजेता नोनिया डेरा की टीम  रही. पुरुष 400 मीटर दौड़ में प्रथम धर्मवीर, द्वितीय जितेंद्र कुमार,  तृतीय प्रियांशु कुमार, वहीं 100 मीटर महिला दौड़ में प्रथम छोटी कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी तथा तृतीय सोनम कुमारी रही.

सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को शनिवार को इंटर कॉलेज में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बैडमिंटन खेल का आयोजन शनिवार को इंटर कॉलेज में कराया जाएगा. मौके पर सोनू, युवा ग्राम शक्ति समिति अध्यक्ष, सुधी, योगेंद्र, हरेंद्र, सुनील साक्षी, संतोष सिंह, मनोज मिश्रा, योगेंद्र, सत्येंद्र यादव, अमित, शिवम, सुमित, सचिन, सरोज, आदित्य, छोटी कुमारी, आदित्य, मधुबाला, काजल, सोनम, सपना साहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर खेल का आनंद लिया. 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें