प्रखंड कार्यालय में दिव्यांजनों की हुई जिला स्तरीय बैठक, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह में पहुंचने की अपील
डुमरांव. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को दिव्यांजनों की जिलास्तरीय बैठक आयोजित हुआ. जिसमें दिव्यांग अधिकार अधिनियम की उपस्थित दिव्यांगों को जानकारी दी गई. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदयानंद यादव ने कहां कि हमारी मांग मे मुख्य रूप से तीन हजार पेंशन, अन्तोदय कार्ड से 35 किलो राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना मे दिव्यांगांे को मुख्य रूप से जोड़ा जाय और रोजगार गारंटी उपलब्ध कराया जाए.
वहीं बैठक में वहीं आगामी 03 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह पटना के गांधी मैदान मंे लाखों लाख की संख्या मे दिव्यांग, वृद्ध और विधवाआंे को पहुंचना है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष पीडब्लूडी संघ ने बुके व गुलदस्ता भेंट किया. दिव्यांगो की समस्याओं पर बीडीओ ने विस्तार से जानकारी दी. साथ ही साथ पटना के गांधी मैदान मे पहुंचने के लिए आहवान किया गया.
बैठक मे दिव्यांगों को मोटर चालित साईकिल, यूडीआईडी कार्ड, आवास योजना तथा दिव्यांगो को रोजगार के लिए विस्तार से बताया गया. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदयानंद यादव, डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, राष्ट्रीय सह राज्य मिडिया प्रभारी लालू जी तुरहा, जिला सामाजिक पदाधिकारी शशांक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा,
जिला मिडिया प्रभारी शंकर प्रसाद गुप्ता, जिला खेलकुद प्रभारी निरंजन कुमार, डुमरांव पीडब्लूडी संघ प्रखंड अध्यक्ष विशोका नंद चंद, नवानगर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय राय, केसठ प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय सहित सैंकड़ों दिव्यांग साथी उपस्थित रहें.