पटना. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में शनिवार को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस रूप में मनाया गया. शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बच्चों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना किस तरह योगदान दिए बताया गया.
बच्चों को बताया गया शिक्षा हमारे जीवन लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. बच्चों द्वारा शिक्षा दिवस पर स्लोगन लेखन किया गया. सभी बच्चों ने अपनी-अपनी शिक्षा स्लोगन को सुनाया, हमारे बच्चें अब बहुत ही शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे है, वो हर दिन स्कूल में आना चाहते हैं.
विद्यालय में बाल दिवस उत्सव भी मनाया गया, क्योंकि शनिवार के बाद स्कूल में दिवाली और छठ पूजा की छुट्टी हो गई है, इसलिए बच्चों की खुशी एक साथ दिवाली और बाल दिवस उत्सव एक साथ. अब बच्चें आठ दिनों के बाद विद्यालय आयेंगे.
बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के बारे में भी जानकारी दिया गया. बच्चों को टॉफी दौड़ करवाया गया. सभी बच्चों को बाल दिवस का उपहार दिया गया. शिक्षिका द्वारा और बच्चों के संग दिवाली की मस्ती पटाखों के संग किया गया.
सभी बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखती है, वो मेरे लिए एक सुखद अहसास होती. बच्चें ईश्वर का दूसरा रूप है. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और बाल दिवस पर विद्यालय परिसर में दो अशोक का पौधा भी लगा कर बच्चों द्वारा संदेश दिया गया कि सांसे नही होगी कम, क्योंकि पेड़ लगा रहे हैं.