पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी सेविकाएं पहली जनवरी से प्रतिदिन करेगी फोटो अपलोड
डुमरांव. आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण टैªकर एप पर पहली जनवरी 2024 से प्रतिदिन फोटो अपलोड करेगी. इसको लेकर सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं से इसके बारें में जानकारी दे दी है. बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पोषण अभियान को धरातल पर उतरने को लेकर नई पहल की गई है. नये साल के पहले दिन से नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी, इसके तहत केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति की निगरानी अब फोटोग्राफी से की जाएगी.
आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रतिदिन उपस्थित बच्चों की सामूहिक स्पष्ट फोटो को ऐप पर अपलोड करना होगा. इस को लेकर आईसीडीएस निदेशक द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा गया था. उन्होने भी सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय को भेज दिया है. सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि निदेशालय द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में नई सुविधा शुरू की गई है.
इस पर प्रतिदिन केंद्र में उपस्थित बच्चों की फोटो लेकर अपलोड करना है. यह जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई है. पोषण ट्रैकर एप पर सेविकाएं पहली जनवरी 2024 से प्रतिदिन यह काम करेगी. यदि आवश्यकता हो तो उन्हें इसका प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है.
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्तर से प्रतिदिन इसका अनुश्रवण करेंगे. महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, रीता, उषा, प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी, कम्प्यूटर आपरेटर अनीष कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केद्रांे के माध्यम से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही बच्चों के लिए कई पोषण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. ऐसे में यह नई पहल कारगर साबित होगी.