राजपुर। प्रखंड अंतर्गत धनसोई ठाकुरबाड़ी प्रांगण में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता 2022-23 में विजयी दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान सह प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन अरविंद कुमार पासवान, शिवनारायण, लखन मल्होत्रा, संजय सिंह, आनंद कुमार शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मनोज प्रसाद (पूर्व मुखिया) को सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में पीडब्लूडी संघ के अधिकारी शंकर प्रसाद, निरंजन सिंह, अंजू कुमारी की उपस्थिति बनी रही।
राज्यस्तर पर बेस्ट आफ द आवार्ड से सम्मानित अंजू कुमारी और शंकर प्रसाद की उपस्थिति रही। विजयी प्रतिभागी सोनू कुमार, निरंजन कुमार, नारद कुमार, ऋतु कुमारी, अमरेंद्र कुमार, मोहन कुमार यादव, सोनम कुमारी, दीपू पांडेय, मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतिभागियों को आगे और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी।