पेयजल समस्या से जूझ रहे बनकट-महरौरा गांव के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में एसडीओ को सौंपा आवेदन
डायरिया से 95 लोग हुए थे प्रभावित, दो लोगों की हो चुकी है मौत, बनकट गांव में दुषित पेयजल उपयोग करने को विवश लोग, एसडीओ से लगाई गुहार
डुमरांव. अनुमंडल में सोमवार को एसडीओ राकेश कुमार अपने कार्यकाल में जाने के लिए गाड़ी से उतरे तो देखा लोग खड़े हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से उनकी समस्या पुछा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 16 के पार्षद अनिल कुमार राय ने शुद्ध पेयजल संबंधित आवेदन एसडीओ को सौंपा. इस बनकट व महरौरा गांव के लोग मौजूद रहें.
पार्षद ने बनकट व महरौरा में एक एक समरसेबल (बोरिंग पंप) लगवाने की गुहार एसडीओ से लगाई. पार्षद ने अपने आवेदन में लिखा है कि बनकट गांव में 25 अगस्त से डायरिया का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा था. जिसमें लगभग 95 लोग इस रोग से प्रभावित थे. पानी सप्लाई के लिए मात्र नल जल साधन है, जो लोग नल जल सप्लाई का पानी पी है, वे लोग इस रोग से प्रभावित हैं.
वहीं जो लोगों के पास अपना चापाकल है, यह लोग इस रोग के चपेट में नहीं आए. नल जल सप्लाई के पानी से आज भी गंदा पानी गिरता है. इससे स्पष्ट होता है कि नल जल के पानी में दोष है. गांव में डायरिया से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी उसी पानी का उपयोग कर रहे हैं.
वार्ड पार्षद सहित गांव के लोगों ने गांव में समरसेबल लगाने की मांग एसडीओ से आवेदन देकर किया. बनकट और महरौरा दोनों जगह पर पानी की समस्या है. एसडीओ को आवेदन देने के दौरान सतेंद्र राय, सिपाही राय, जितेंद्र कुमार, महेंद्र राजभर, गंगासागर राजभर, विद्यासागर राजभर, लाल जी राजभर, हिरा राजभर, मजेटर राजभर अन्य लोग उपस्थित रहें.