डुमरांव. शहीद पार्क के समीप उषा कुंज में पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार सह नगर परिषद के पूर्व उप चेयरमैन नागेंद्र नाथ तिवारी के निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता रेडक्रास सोसाइटी के पूर्व मानद सचिव शत्रुधन प्रसाद गुप्ता और संचालन पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने किया.
वक्ताओं ने बताया कि नागेंद्र नाथ तिवारी जनसमस्याओं पर लगातार संघर्ष करते रहते थे. इनके निधन से पत्रकारिता जगत और नगर परिषद को अभूतपूर्व क्षति हुई है. आज उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
मौके पर पत्रकार अशोक गुप्ता, अमर केसरी, सुजीत कुमार, रवि शंकर श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, रौनियार समाज के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव के के गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सीपीआई के नगर सचिव शमीम मंसूरी, रौशन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें.