पूर्णियाबिहार

पूर्णिया में विश्वास का झंड़ा गाड़ने के बाद पनोरमा परिवार अब अररिया करने जा रहा है नया प्रोजेक्ट लॉन्च

9 दिसंबर को आहूत पनोरमा एस.डी. वाटिका के भूमि पूजन को लेकर संजीव मिश्रा ने किया स्थल निरीक्षण, बेहद खास होगा पनोरमा एस.डी. वाटिका

पूर्णिया में आधे दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट को सफलतम पूर्वक पूर्ण किया गया है, उसी तर्ज पर इस प्रोजेक्ट पर काम होगा. कोशिश है कि अररिया का यह नया प्रोजेक्ट कुछ अलग हो. उनकी कोशिश होती है उनका हर अपार्टमेंट,टाउनशिप या कॉमर्शियल कंप्लेक्स अन्य से बिल्कुल अलग हो. कुछ इसी तरह से अररिया का एसडी वाटिका भी होगा. यह कॉमर्शियल भी होगा: संजीव मिश्रा

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

रियल एस्टेट के क्षेत्र में बिहार के टॉपर संजीव मिश्रा पूर्णिया में विश्वास का झंड़ा गाड़ने के बाद पनोरमा परिवार अब सीमांचल के दूसरे शहरों में नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है. यह कदम सीमांचल का जिला मुख्यालय अररिया है। इस प्रॉजेक्ट का उन्होंने नाम दिया है

“पनोरमा एस डी वाटिका” शिवपुरी, नियर महादेव चौक, अररिया में

9 दिसंबर को आहूत पनोरमा एस.डी. वाटिका के भूमि पूजन को लेकर संजीव मिश्रा और उनकी कोर कमेटी के सदस्यों ने स्थल निरीक्षण कर आमंत्रण कार्ड वितरण से लेकर पूजन व्यवस्था पर कई निर्देश भी दिए।

बेहद खास होगा पनोरमा एस.डी. वाटिका

मीडिया से बात करते हुए पैनोरमा ग्रुप के एमडी संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के ईमानदार प्रयास का परिणाम भी दिख रहा है।उनकी कोशिश होती है उनका हर अपार्टमेंट,टाउनशिप या कॉमर्शियल कंप्लेक्स अन्य से बिल्कुल अलग हो।नौ दिसंबर को अररिया के शिवपुरी महादेव चौक के नजदीक पनोरमा एस.डी. वाटिका प्रोजेक्ट की शुरूआत की जायेगी. उस दिन वहां पर भूमि पूजन किया जायेगा. उस दिन विधिवत काम की शुरूआत होगी.

उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूर्णिया में आधे दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है, उसी तर्ज पर इस प्रोजेक्ट पर काम होगा. कोशिश है कि अररिया का यह नया प्रोजेक्ट कुछ अलग हो. उनकी कोशिश होती है उनका हर अपार्टमेंट,टाउनशिप या कॉमर्शियल कंप्लेक्स अन्य से बिल्कुल अलग हो. कुछ इसी तरह से अररिया का एसडी वाटिका भी होगा. यह कॉमर्शियल भी होगा.

बता दें, पूर्णिया का पनोरमा ग्रुप न सिर्फ छत मुहैया कराता है बल्कि भरोसे को जीतने का काम करता है. आवास की चाभी उसी भरोसे का प्रतीक है. पनोरमा ग्रुप की तरफ से हर साल दीपवाली-छठ के समय सैकड़ों ग्राहकों को विश्वास की चाभी सौंपी जाती है. इस बार भी पूर्णिया में विशेष शख्सियतों की मौजूदगी में ग्राहकों को फ्लैट, बंगला,विला की चाभी सौंप कर पनोरमा परिवार ने विश्वास की सेतु को आगे बढ़ाया है. इस मौके पर एस डी एम ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय मिश्रा भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *