पुराना भोजपुर NH-922 पर हुए सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, SDO के आश्वासन पर हटा जाम

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सड़क पर शव रखकर एनएच 922 को लोगों ने किया घंटों जाम, अंडरपास बनाने की मांग, एसडीएम के आश्वासन पर हटाया गया जाम

डुमराँव. एनएच 922 पर पुराना भोजपुर के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। महिला पुराना भोजपुर के रहने वाली है जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुराना भोजपुर निवासी रामाशीष राम की पत्नी हेमंती देवी (52 वर्ष) सड़क पार कर दूसरे के खेत में सोहनी करने जा रही थी, तभी सामने से आ रहा बालू लदा अनियंत्रित ट्रक उसे टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

इस दौरान महिला बालू के नीचे ही दब गई। आस पास के लोगों ने नया भोजपुर ओपी को सूचना दिया मौके पर पहुचे ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने एनएच 1033 सहायता टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कराया। करीब दो घंटे की रेस्क्यू के बाद बालू के नीचे से महिला का शव बरामद हुआ जिसे देखकर परिजनों ने चीख पुकार मच गई। महिला की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम कुमार पंकज, सीओ अंकिता सिंह, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, डुमरांव विधायक डॉ अजित कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता सहित अन्य समाजसेवियों ने परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान मृतका के परिवार को प्रशासन की तरफ से बीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें