कहां दिसम्बर 2024 के अंत तक कार्य पूर्ण करने के साथ भवन में उपस्कर/उपकरण/फर्नीचर आदि निविदा की प्रक्रिया ससमय करें पूर्ण
डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय अदफा का निरीक्षण किया गया. भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. योजना का कार्य 01.08.2023 को प्रारंभ हुआ है, कार्य पूर्ण करने की तिथि 01.01.2025 तक निर्धारित है.
निरीक्षण के क्रम में कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाई गई. साथ ही स्थल पर कम संख्या में मजदूर भी पाये गये. जिस पर डीएम ने खेद व्यक्त किया गया. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का निर्माण कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य को दिसम्बर 2024 के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही भवन में उपस्कर/उपकरण/फर्नीचर इत्यादि हेतु निविदा आदि की प्रक्रिया ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि दिसम्बर 2024 के अंत तक पूर्ण रूप से भवन को हस्तांतरित भी किया जा सकें.
जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को डीएम ने निर्देश दिया गया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रति सप्ताह निरीक्षण कर प्रगति लाने एवं इस निरीक्षण की एक प्रति अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी को भी भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को लेकर निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भवन निर्माण हेतु भारी वाहनों के परिचालन के कारण पथ क्षतिग्रस्त हो गया है.
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त की गई पथ को उनके माध्यम से शीध्र मरम्मति करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय, संवेदक एवं अन्य उपस्थित थे.