भाव्या एम आशा ऐप से अब काम करेंगी आशा: हर्ष पांडे
बक्सर/राजपुर। स्वास्थ्य विभाग के डिजिटल मिशन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओ को स्मार्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत बुधवार को मुख्यालय से आई टीम ने सीएचसी राजपुर में आशा फैसिलेटर को इसके उपयोग करने के तरीके के बारे में प्रेम पाल डीसी ने बताया। जिले में 28 जून तक एम आशा एप का ट्रेनिंग समूचे जिले में पूरा कर लिया जाना है।
शुकवार को पटना से आई टीम ने सीएचसी राजपुर में भव्या एम आशा एप का इंप्लीमेंटेशन पूरा कर लिया। आशा फैसिलेटरों को एम आशा एप के उपयोग के बारे में ट्रेनर रजनीश मेहता, बबलू कुमार द्वारा एप की ट्रेनिंग दी गई।
स्टेट हेड रुचि झा, स्टेट टीम मैनेजर दुर्गा शंकर सिंह और अभिषेक तिवारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता अब फोन के जरिए एम-आशा एप के माध्यम से लोगों को होने वाली बीमारियों समेत अन्य असुविधाओ को सीधे पोर्टल पर अपलोड कर देगी। टेनर वेद प्रकाश मिश्रा, जितेंद्र पांडेय मौजूद रहें।
एम आशा एप से यह काम करेगी आशा
गांव में होने वाली जन्म-मृत्यु, प्रसव, फाइलेरिया, मलेरिया, एईएस, बुखार, डायरिया समेत सभी प्रकार की बीमारियों समेत अन्य गतिविधियों को इस डिजिटल एप से जोडा जा रहा है।