पूर्णिया। एक शिक्षक का काम सरल नहीं होता। उन्हें नित नये प्रयोगों से अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने समाज में भी बदलाव लाना होता है, जो इस कार्य के लिए तत्पर रहते हैं, वो ही समाज में सम्मान के पात्र होते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय, कसबा, पूर्णिया की शिक्षिका ज्योति कुमारी ने।
वो विद्यालय कार्य में नित नये-नये प्रयोग करती ही हैं, साथ में लोगों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक करती हैं। लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के प्रति प्रेरित करती हैं। उनके पर्यावरण के प्रति अभिरुचि से बच्चे भी प्रेरित हो कर शिक्षक दिवस पर उन्हें पौधा भेंट किया।
बताते चलें कि नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें शिक्षक दिवस के दिन डीएम के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही गणेश महोत्सव पर उपभोक्ता एवं खाद्य संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।