बक्सर- सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम यह स्लोगन गागर में सागर की कहावत चरितार्थ कर रहा है। इसी कड़ी में बक्सर के धनसोइ ग्राम के रहने वाले शिक्षक सह संयोजक आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार विपिन कुमार विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे है। उनके द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत धनसोइ से बक्सर तक पदयात्रा भी निकाली गई थी।
इसी अभियान के तहत दिन सोमवार को विश्वनाथ नगर स्थित कंचन स्मृति कुंज में रक्षा बंधन के पावन मौके पर वृक्षो को रक्षा सूत्र अर्थात राखी बांध वृक्षो को बचाने का संदेश दिया गया। श्री विपिन ने कहा कि भावी पीढ़ी के अस्तित्व को कायम रखने हेतु वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। वृक्ष के अभाव में हम भविष्य नही देख सकते।
मौके पर मुम्बई में योग प्रशिक्षक के रूप में देश के नामचीन सिलीब्रेटीयों को फिटनेस का मंत्र देने वाले अभय चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना बेमानी होगी वही शिक्षक सह प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर जहां बहने भाई की कलाई पर राखी बांध अपने लिए सुरक्षा तो भाई की खुशहाली की कामना करती है।
वैसे ही आज हम सब वृक्षों को राखी बांध वृक्ष की रक्षा का संकल्प लेते हुए आगे आने वाली पीढ़ी की खुशहाली की कामना करते है । इस मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, संजय कुमार, प्रेम सागर, रोहित कुमार, चंदन कुमार, आनंद प्रकाश, कृति सागर, प्रीति सागर, सरस्वती देवी, सुमंगल सिंह, शिक्षिका सविता कुमारी, ममतेश्वरी सिंह, नीलम सिंह , दीपक कुमार, सगुन प्रिया, पंखुड़ी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे ।