पराली जलाने की रोकथाम हेतु किसानें के बीच किसान चौपाल व किसान संगोष्ठी के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दी जाएगी जानकारी
बक्सर : जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध में बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन करने का निदेश दिया गया.
समन्वय समिति के बैठक में पराली प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के साथ प्रखण्डवार बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे एवं किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना भी सुनिष्चित करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि आगामी कुछ दिनों में धान की कटनी प्रारंभ हो जाएगी.
कटनी के उपरांत पराली जलाने की रोकथाम हेतु किसानें के बीच किसान चौपाल एवं किसान संगोष्ठी के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में व्यापक जानकारी दी जाएगी. साथ ही जो किसान हॉरवेस्टर रखे हुए उनमें एसएमएस लगा कर ही धान फसल कटनी करने हेतु अनुरोध किया गया है.
समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि पिछले वर्ष कुछ किसानों के द्वारा खेतों में पराली जलाने के क्रम में उनका किसान रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था। निदेश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर पर बैठक कराकर फीडबैक के साथ पुनः आगामी बैठक में एजेण्डा के साथ विस्तृत बैठक में भाग लेंगे।