डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल के चर्चित शिक्षक स्व. रामाकांत सिंह उर्फ एमएससी मास्टर की पत्नी और पत्रकार कमलेश सिंह की माता सुहागी देवी का निधन बुधवार को युवराजपुर में हो गया, जिससे शोक की लहर दौड़ गई. पिछलों दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रहीं थी. बड़े पुत्र विश्वंभर सिंह सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेट थे, जो शहीद हो गए. वही अन्य बेटों में कमलेश सिंह पत्रकार, रमेश सिंह उत्तराखंड में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर व छोटे बेटा दिनेशकांत सिंह इंटर कॉलेज आगरा में प्राचार्य हैं. डुमरांव में लंबे समय तक रह चुकी सुहागी देवी अपने कुशल व्यवहार से गाजीपुर जिले युवराजपुर ग्राम सभा क्षेत्र में सबसे अधिक मत प्राप्त कर 2015 से 2020 तक प्रधान रही है.
निधन की सूचना मिलते शिक्षाविदों, पत्रकार बंधुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई. निधन पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनवर अली, पूर्व मंत्री सह वर्तमान सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, पत्रकार संजय सिंह, कन्हैया भेलारी, राजकुमार गुप्ता, सुधांशु चौबे, संदीप सिंह, मनोज कुमार, श्यामजी प्रसाद, भष्माकर दूबे, रूपेश सिंह, प्रदीप जायसवाल आदि ने शोक व्यक्त किया.