पटनाबिहार

पटना विश्वविद्यालय के साथ-साथ बिहार झारखंड टीम गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए रवाना

पटना. गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली, बिहार, झारखंड टीम में इस बार बिहार व झारखंड से चार-चार स्वयंसेविकाओं का चयन हुआ है, जिसमें बिहार से चार में पटना विश्वविद्यालय की मुन कुमारी, अनिका शर्मा, बीएनएमयू नेहा सिंह के एसडीएसयू अंतिरक्षा सिंह बीआरएबीयू जो बिहार प्रतिनिधित्व करेगी.

इस बार बिहार, झारखंड टीम लीडर के रूप एसपी कॉलेज दुमका की कार्यक्रम अधिकारी डॉ एलिजाबेथ टुडू प्रतिनिधित्व करेगी. प्रो. (डॉ) सुहेली ने बताया की मुन कुमारी पटना विश्वविद्यालय के साथ-साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. पूरे टीम को बधाई दी है.

रविवार को बिहार, झारखंड के क्षेत्रीय निर्देशक गिरिधर उपाध्याय, युवा अधिकारी प्रियब्रता मंडल, सहायक उमा शंकर कुणाल, पूर्व स्टेट ब्रांड एम्बेसडर विश्वजीत कुमार आदि पटना जंक्शन से टीम को विदा किए, सभी चयनित विश्वविद्यालयों प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने बधाई दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *