डुमरांव. 11वें पार्टी महाधिवेशन को लेकर पटना गांधी मैदान में 15 फरवरी को आयोजित रैली की तैयारी के मौके पर रविवार को नगर स्थित सफाखाना रोड स्थित मुसहर टोली में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता संजय शर्मा ने कहां की देश आज गंभीर परस्थितियों से गुजर रहा है. संघ बिग्रेड द्वारा लगातार उन्माद व नफरत की कोशिश की जा रही है. मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक सस्थाओं पर हमले किए जा रहे है.
देश की तमाम सरकारी संस्थाओं को नीलाम किया जा रहा है. खेत-खेती व किसानी को कॉरपोरेट के हवाले करने की तैयारी कर रही है. आर्थिक असमानता इतना बड़ चुका है कि देश की 40 प्रतिशत पूंजी 1 प्रतिशत लोगों के पास एकत्रित हो गया है और नीचे के 50 प्रतिशत लोगों के पास मात्र 3 प्रतिशत पूंजी है.रोजगार के अवसर लगातार खत्म होते जा रहे है और पूरे देश में बेरोजगारों की फौज भयानक रूप से बढ़ते जा रहे हैं. गरीबों के थाली पर सरकार की मार इस कदर बड़ गई है कि गरीब मजदूर भूख से मर रहें हैं.
ऐसी परस्थिति में हम सब की जिम्मेदारी बनती है, इस फांसीवादी हमले के खिलाफ संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए दृढ़ता से मुकाबला करें और 15 फरवरी को गांधी मैदान पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में हजारों की संख्या में पटना चलें. रैली को सफल करने के लिए हमारी पार्टी के जिले के सभी नेता, कार्यकर्ता दिन रात लगातार मेहनत कर रहे है. जिससे पूरे इलाके में एक लहर सी पैदा हो गई है. छात्र-युवा नेता भी क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे है, जिससे किसान-मजदूरों के साथ जिले से युवाओं की मजबूत भागीदारी रहेगी.