डुमरांव. शनिवार को दक्षिण टोला स्थित राइस मिल प्लेग्राउंड पर नॉन क्लब ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का दो दिवसीय मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर परिषद चेयरमैन भागमनि देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी सह किसान मनोज कुमार सिंह उर्फ राज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय किया. अपने संबोधन में उन्होने कहां कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. इससे आपसी प्रेम बढ़ता है. पहले दिन के पहला मैच डुमरांव व जगदीशपुर के बीच खेला गया. जिसमें जगदीशपुर ने जीत हासिल किया. टीम को पुरस्कृत किया गया.
खिलाड़ियों में पंकज दूबे, सत्यानंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस मैच में दानापुर, आरा, मझउआ, शाहपुर, बिहिया, डुमरांव के साथ ही अन्य टीमें शामिल हुई. टूर्नामेंट में अभ्यानंद पांडेय, डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास, प्रो. अब्दुल कैश, पप्पू राय कमलेश प्रसाद, सुनील सिंह, दीनू सिंह, रंजीत राय, अमरेंद्र पांडेय, शहाबुद्दीन, दीपक तिवारी, बार्डर, बाबा यादव, मनोज कुमार राय, प्रमोद दूबे, हरिओम सिंह, सुनील कुमार,ब्रजेन्द्र राय, विवेक, मनोज राय, सुजीत शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा, कमल चौरसिया आदि रहें.
