डुमरांव. आठ दिवसीय स्वामी विवेकानंद जयंती समापन सह जागरूकता दिवस पर डुमरांव के दो व्याख्याताओं को विशेष कार्य को लेकर नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा जिला में सम्मानित किया गया. राजगढ़ स्थित प्लस टू महारानी ऊषारानी बालिका उच्च विद्यालय की मीरा सिंह मीरा कवित्री सह व्याख्याता मनोविज्ञान को साहित्य के क्षेत्र में देश-विदेश तक अपनी कलम के दाम पर प्रकाश फैलाने वाली व्याख्याता और इंटर कॉलेज, डुमरांव के डॉ संजय कुमार सिंह, व्याख्याता भूगोल विभाग सह योग, सामाजिक कार्य तथा नेहरू युवा केंद्र,
बक्सर को विशेष सहयोग को लेकर तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए सागर महेश्वरी जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, बक्सर ने दोनों व्याख्याताओं को अंगवस्त्र, मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ डुमरांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नवरंग कला मंच के चांदनी रौशन, नेहरू युवा विकास समिति के निधि गौतम, शांति महिला विकास समिति के स्नेहा कुमारी, आस्था गुप्ता, प्रिया कुमारी सहित संवाददाता मनोज मिश्रा को भी सम्मानित किया गया.मौके पर कई विद्वान तथा शिक्षक एवं अनेकों प्रतिभागी मौजूद रहें.
