डुमराव. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्धता प्राप्त नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा कैच द रेन फेज-3 के तहत डुमरांव रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर रविवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल संचयन के बारे में जागरूक किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व एनवाईसी, डुमरांव सह भूगोल विभाग, इंटर कॉलेज के व्याख्याता डॉ संजय कुमार सिंह ने किया.
यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र विकास समिति डुमरांव के सदस्यों द्वारा से कराया जा रहा है. डॉ सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा, जो अलग-अलग प्रखंड में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिसके तहत नुक्कड़- नाटक, एकांकी, जन जागरूकता तथा अन्य गतिविधियों से जल संचयन से लेकर जल का उपयोग कैसे करना है, के बारे में बताया जाएगा.
मौके पर नवरंग कला मंच के अध्यक्ष कमलेश सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, सुधीर कुमार, शिक्षक, राजेश कुमार, आदित्य, रीता देवी, सोनी कुमारी, प्रदुमन कुमार, दीपक कुमार, नीरज, पवन, सुमित, रामवीर, विपुल, अनीता, सुनीता, फुल कुमारी देवी, रिया राज सहित राजीव रंजन सिंह रेलयात्री कल्याण समिति मौके पर मौजूद होकर जल संचयन कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों के प्रस्तुति की सराहना किया.