निर्माणाधीन एएनएम कॉलेज व चिकित्सा महाविद्यालय डुमराँव का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से निर्माणाधीन ए0एन0एम0 कॉलेज एवं चिकित्सा महाविद्यालय डुमराँव का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में 08 भवन में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही ओपीडी एवं एकेडमी भवन का कार्य प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया गया। ए0एन0एम0 कॉलेज एवं चिकित्सा महाविद्यालय डुमराँव 03 साल का प्रोजेक्ट है। जो वर्ष 2026 के अंतिम माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।