शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर फजल नवाज हैदर चयनित
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : बिहारशरीफ शहर के सोगरा हाई स्कूल प्लस टू में स्टाॅफ काउंसलिंग का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य श्रीमती शाहिना नाज कर रहीं थीं। चुनाव में सर्वसम्मति से शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर फजल नवाज हैदर चयनित हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर श्री इकबाल शम्सी एवं सचिव पद के लिए गुलरेज अंसारी का चयन हुआ।
संपन्न हुए चुनाव में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सोगरा हाई स्कूल प्लस टू की प्राचार्य श्रीमती शाहिना नाज ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन पदों पर जिनका चयन हुआ है, वह अपनी जिम्मेदारी को कर्मठता एवं मेहनत से करने के प्रति अपनी रुचि दिखायेंगे। जिससे सोगरा हाई स्कूल प्लस टू का भविष्य और बेहतर बनाया जा सके।
इस मौके पर स्कूल के सचिव मोहम्मद आफताब आलम ने बधाई देते हुए सभी चयनित शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद चयनित संबंधित पदों पर मनोनीत हुए लोग बधाई के पात्र हैं। सचिन ने इसके लिए अपनी ओर से आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दिया।