नालंदा (बिहारशरीफ)बिहार

नालंदा : यात्री बस की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा की मौत, नाराज लोगों ने बस में लगाई आग

चालक की पिटाई, पुलिस के आने पर चालक की बची जान

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) । शनिवार की सुबह एक यात्री बस की ठोकर से साइकिल सवार एक छात्रा की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार के समीप घटी। बस में यात्री सवार थे। हादसे के बाद भीड़ को देख सभी यात्री बस से निकलकर भाग गए।

गुस्साए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की बेटी पुष्पा कुमारी (14) के रूप में की गई है। पुष्पा कुमारी के पिता सुगन यादव ने बताया कि हर दिन की तरह बेटी पढ़ाई करने के लिए घर से साइकिल से दीपनगर बाजार आ रही थी। इसी बीच बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही बस ने कुचल दिया।

मौके पर ही उनकी बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ ने बस ड्राइवर को पकड़कर मारपीट की। किसी तरह पुलिस ने बस ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया और उसे एक दुकान में बंद कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद भगदड़ जारी रही।

पुलिस भीड़ को समझाते दिखी। बावजूद इसके आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और बस में आग लगा दी। करीब घंटे भर बाद दमकल की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया । घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ नुरुल हक, सदर बीडीओ अंजन दत्ता, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।

इसके बाद मुआवजे का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा भेजा गया। एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि सड़क हादसे में छात्रा की मौत हुई है। कुछ असमाजिक तत्वों ने बस में आग लगा दी। फिलहाल स्थिति सामान्य है। आवागमन शुरू करा दिया गया है। उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *