नालंदा में दो की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। शनिवार को नालंदा के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो व्यक्ति की हत्या गोली मार कर दी गई। एक को चाकू से भी काटा गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। हत्या की पहली घटना हरनौत थाना क्षेत्र के खरूआरा गांव में घटी। जहां गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र राजेश उर्फ बोचा की हत्या गोलीमार कर दी गई।
मामले की जांच कर रही स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह पता चला है कि मृतक एवं अभियुक्त पक्ष एक ही गांव के हैं। तथा दोनों के बीच पूर्व में मारपीट तथा गोलीबारी को लेकर कांड दर्ज है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा अभियुक्त पक्ष के गौतम उर्फ़ ललुआ को पर में गोली लगने की बात बताई गई है।
सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है एवं घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है। इसी तरह दूसरी घटना बिहार शरीफ नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में घटी। जहां पहले एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर उसकी हत्या गोलीमार कर दी गई एवं शव को फेंक दिया गया।
घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ नुरुल हक मौका-ए- वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की। इस घटना में मृतक की पहचान मुरौरा निवासी स्वर्गीय पप्पू कुमार के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना आपसी पारिवारिक संबंध में संपत्ति विवाद को लेकर उत्पन्न वारदात का परिणाम है।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि पटना से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल के थोड़ी दूर के समीप दो मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त किया है। मृतक के बॉडी पर चाकुओं के निशान भी मिले हैं। बताया जाता है कि व्यक्ति की हत्या सर में गोली मार की गई है। हालांकि गोली के संबंध में सदर एसडीपीओ ने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।