डुमरांव. 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के सीओ रामसागर मिश्रा के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर परिसर में आयोजित सीएटीसी 11 शिविर में विभिन्न स्कूलों एवं कालेजांें के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में सुमित्रा महिला कालेज से डा. अमृता सिंह के नेतृत्व में 52 छात्राएं शामिल हुई. पूरे शिविर का नेतृत्व सुमित्रा महिला कालेज की छात्रा सीनियर अंडर ऑफिसर राधा कुमारी द्वारा किया गया। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं में कालेज की छात्राओं द्वारा 20 अवॉर्ड प्राप्त किए गए। कालेज की छात्रा राधा को सर्वश्रेष्ठ अनुसाशन एवं सर्वश्रेष्ठ सीनियर का खिताब प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुमित्रा महिला कालेज की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डांस प्रतियोगिता में महाविद्यालय को छात्रा खुशी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में महाविद्यालय की दो छात्राएँ कुसुम कुमारी एवं शबनम कुमारी शामिल थी। क्विज प्रतियोगिता में सुभद्रा कुमारी ने अवॉर्ड प्राप्त किया। शायरी में ज्योति तिवारी ने भगत सिंह पर कविता सुनाकर अवॉर्ड प्राप्त किया। शिविर में किरण चंद्रा, चंचल, सोनम, अनामिका आदि ने भी भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने छात्राओं की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।