डुमरांव. रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की मासिक समीक्षात्मक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नया भोजपुर सब्जी मंडी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह तथा संचालन मुन्ना यादव ने किया. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा आगामी माह के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार किया गया.
डुमरांव में रोड ओवरब्रिज के कार्यों में शिथिलता बरतने के विरोध में दिनांक 11-08-24 को डुमरांव स्टेशन पर विशाल एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. डुमरांव स्टेशन के आरक्षण काउंटर से दलाली प्रथा को जड़ से समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही डुमरांव स्टेशन से अवैध वेंडरों, अवैध अतिक्रमणों और दलालों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. रेलयात्रियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए रेलयात्री कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों को अपना नाम और मोबाइल नं स्टेशन पर स्टेशन के इर्द-गिर्द चिपकाने का निर्णय लिया गया.
डुमरांव स्टेशन पर रेलयात्रियों के सुविधा के लिए कोच इंडिकेटर लगाने की रेल प्रशासन से मांग की गई. डुमरांव स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, पुर्वा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई. एक्सप्रेस गाड़ियों के साथ साथ पैसेंजर गाड़ियों में भी नियमित टिकट चेकिंग अभियान चलाने की मांग की गई.
बड़े-बड़े स्टेशनों के साथ साथ छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चलाने की रेल प्रशासन से मांग की गई. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहां कि रेलयात्री कल्याण समिति रेलयात्रियों की सुख सुविधा के लिए कृत संकल्पित है.
रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में रेलयात्रियों को बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमलोगों की नैतिक जिम्मेदारी है. बैठक में हरे राम ठाकुर, रामबाबू कुशवाहा, तेज नारायण पाण्डेय, कमल चौरसिया, बिजली राम, अखिलेश ओझा, भुवर सिद्दीकी सहित अन्य लोग शामिल थे.