नया भोजपुर गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में लगी आग, 150 मुर्गे झूलसे

संकीर्ण रास्ता होने से घटना स्थल तक नहीं पहुंचा दमकल
डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के बिंद टोली निवासी जगनारायण पासवान के पोल्ट्री फार्म में शनिवार की देर रात आग लग गई. अगलगी के कारणों का पता नही चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार जगनरायण पासवान अपने पुत्रों शिवम पासवान, देवा पासवान और सूर्या पासवान के साथ अपने खेत में मुर्गी पालन, बकरी पालन और मछली पालन का व्यवसाय करते हैं.
पीड़ित के पुत्र देवा पासवान ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में बिक्री के लिए मुर्गे तैयार हो चुके थे. बिक्री को लेकर दूकानदारों से बात हो चुकी थी. लेकिन अगलगी में लगभग 150 मूर्गे झूलस गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना से लगभग चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने को दमकल जरूर पहुंचा, लेकिन संकीर्ण रास्तों के कारण मौके पर नही पहुंच सका.
स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने में सफल हुए. पीड़ित परिवार से मिलकर नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिघि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, राजेश मिश्रा ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहां कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया हे, मामले की जांच करने में पुलिस जुटी है.