
डुमरांव. नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस नप के दुर्गेश की नेतृत्व में दर्जनों वृद्धजन को सम्मानित किया गया. जिसमें सत्यनारायण प्रसाद, मतुबर राम, रामावती देवी, लचिया देवी, रामकुंवर देवी, रामकिशुन यादव, विमली देवी, मोतेसरी देवी, रघुनाथ राम, रजमुनिया देवी, राजेश्वरी देवी, खिचड़ी धोबी, पविनी देवी सहित और लोग शामिल रहें. मौके पर नगर परिषद कर्मी उपस्थित रहें. उपस्थित लोगों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई.

