नगर परिषद क्षेत्र के पोखरा व तालाबों को ईओ, चेयरमैन व उपचेयरमैन ने किया निरीक्षण, कर्मियों को दिया निर्देश

डुमरांव. शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने रामसुरत राय के पोखरा, कड़वी काली मंदिर के समीप अस्थायी पोखरा, ट्रेनिंग स्कूल महाकाल मंदिर के समीप पोखरा सहित अन्य पोखरा व तालाबों को निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बता दें कि मुख्य सचिव के निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशसान तालाबों की सफाई के प्रति जागरूक हुआ है. लोक आस्था का महापर्व छठ माह के दूसरे सप्ताह के अंत में होना है, बहुत कम समय शेष रह गया है. इस महापर्व पर स्थानीय लोगांे के साथ अन्य प्रदेशों में रहने वाले दीपावली पर्व के पूर्व आ जाते है, जो छठ पर्व के बाद यहां से निकलते है.
यह पर्व को लेकर बिहार की एक अलग पहचान है. प्रशासन पर्व के पूर्व तालाबों की साफ-सफाई तथा अस्थायी घाट निर्माण को लेकर तत्पर है. इसको लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में मुहर लग चुकी है. वहीं जगली नाथ शिव मंदिर स्थित पोखरा पर नप की विशेष नजर है.
नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि पर्व पहले पोखरा व तालाबों को दुरूस्त करने का प्रयास निरंतर जारी है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहां कि महापर्व को देखते हुए तालाबों की साफ-सफाई करा ली जाएंगी. संपर्क पथ का निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा.
विस्तारित क्षेत्र में छठ घाटों पर भी सफाई के साथ अन्य व्यवस्था बेहतर रखा जाएगा. बता दें कि छठ पर्व पर छठिया पोखरा आकर्षण का केंद्र बनता है. अनुमंडल प्रशासन की इस पर नजर रहती है. निरीक्षण के दौरान नप कर्मी समेत संबंधित वार्ड सदस्य मौजूद रहें.