नगर के चार मोक्ष धाम पर शेड के साथ लगेंगे बोरिंग, नगर पंचित बड़ी काली मंदिर की सड़क निर्माण में जल्द लगेगा काम

जल जीवन हरियाली के तहत नगर परिषद क्षेत्र में लगेंगे दो हजार पौधे, नगर परिषद होगा रौशन
डुमरांव. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन सुनीता गुप्ता व नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में हुई. बैठक में पांच एजेंडा पर विचार विमर्श हुआ. जिसमें जल जीवन व हरियाली के तहत नप क्षेत्र में दो हजार पौधा लगाएं जाएंगे.
नगर के चार मोक्ष पर शेड व पेयजल की व्यवस्था होगी. नगर परिषद क्षेत्र अंधेरा मुक्त होगा, बंद पर लाइटें मरम्मत होगी, जहां लाइट की आवश्कता होगी वहां नया लगा जाएंगे.
नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर जगह जगह ईट का टुकड़ा व पंपिंग मशीन से पानी निकाला जाएगा. काली मंदिर रोड को लेकर जोरदार बहस हुई, जिसमें उपचेयरमैन विकास ठाकुर को आश्वासन मिला की तीन दिन के अंदर कार्य शुरू होगा.
वहीं सफाखाना रोड, जहां कोचिंग संस्थान है, वहा रोड की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इसको में भी नाली की व्यवस्था और सडक जल्द बनाने की बात कही गई. नगर के मोक्षधाम पर शेड की व्यवस्था के साथ बोरिंग लगेगी. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने बारी बारी से अपनी बात रखी.