बक्सरबिहार

देव भूमि उत्तराखंड में बक्सर के सतीश ने ’नमामि गंगे’ का प्राप्त किये प्रशिक्षण

बक्सर. जिला गंगा समिति के अध्यक्ष सह डीएम अंशुल अग्रवाल के पहल पर एवं नमामि गंगे के शैलेश राय (जिला कार्यकम प्रबंधक, बक्सर) और गंगा विचार मंच के सौरभ तिवारी (जिला संयोजक, बक्सर) के नेतृत्व में श्ष्नमामि गंगेष् राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (जल संसाधन, नदी विकाश एवं गंगा संरक्षण विभाग) भारत सरकार, अर्थ गंगा (भारत सरकार) एवं परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश द्वारा आयोजित ’गंगा जन जागरूकता एवं आरती कार्यशाला’ में बक्सर के समाजसेवी/रंगकर्मी/गंगासेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत को चयनित कर प्रशिक्षण दिया गया.

श्री मनमीत जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम योग एवं तप की नगरी ऋषिकेश (देवभूमि उत्तराखंड) में आयोजित की गई. जिसका उदघाटन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को परमार्थ निकेतन आश्रम के परम श्रद्धेय स्वामी श्री चिदानंद महाराज जी ने वैदिक मंत्रो का उचारण करते हुए द्वीप प्रज्वललित करके किया. इसका समापन 31 अक्टूबर 2023 को गंगा महाआरती एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन से किया गया.

दिनांक 27, 28, 29, 30, 31 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न होने वाले इस पांच दिवसीय कार्यशाला में गंगा को स्वच्छ, सुंदर, निर्मल, अविरल, प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाए, सिवरेज का निर्माण कर पीने योग्य पानी बनाना, गंगा किनारे जैविक खेती कैसे हो, पर्यटन को बढ़वा देने के लिए घाट पर गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, ताकि घाट पर हाट लग सके.

जिससे रोजगार बढ़े, घाट के पास योग, ध्यान कर डिप्रेशन से मुक्ति और जल एवं नदी संरक्षण के अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला में उतर भारत से केवल 30 लोगो का ही चयन किया गया था. जिसमें मुझे बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.

वहां प्रतिदिन सुबह योग, ध्यान, स्वछता अभियान, पवित्र हवन, प्रदूषण पर अपने विचार, जागरूकता नाटक, गंगा महाआरती एवं सतसंग सभी चयनित अभ्यर्थियों के बीच की जाती थी, ताकि वो अपने-अपने गाँव/शहर के घाट पर गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भीड़ इकठा होने पर आम जनमानस को गंगा प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर सकें.

प्रशिक्षण अवधि में सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उतराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , महामहिम लिफ्टिनेंट जनरल गुरुमित सिंह, प्रयत्न मंत्री यशपाल महाराज, विधायिका रेणु विष्ठ (ऋषिकेश) जिला पदाधिकारी (ऋषिकेश) उपस्थित रहें. उक्त कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में साधवी भगवती जी (अमेरिका) वंदना माता, राकेश, दुर्गेश, पूरन, नवी एवं सभी आचार्यों और ऋषि कुमारांे का भरपूर योगदान रहा.

अंत में सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र, एक-एक रुद्राक्ष का पौधा एवं माला देकर समान्नित करते हुए विदाई दी गई. कार्यक्रम में 2023 की मिस उतराखंड, बिटल्स टीम, राजनेता, धार्मिक स्वामी जी महाराज, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी, सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहंे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *