
मैच में 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हरीश बडाना को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
डुमरांव. सोमवार को राजहाई स्कूल खेल मैदान में शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैंच मुजफ्फरपुर और हरियाणा के बीच खेला गया. उद्घाटनकर्ता के रूप में संजय तिवारी, नंदजी सिंह, विनोद वर्मा, अरुण सिंह उपस्थित रहंे. मैच में अंपायर की उपस्थिति में टॉस करवाने के लिए संजय शर्मा और जियाउल हक मैदान पर पहुंचे. हरियाणा के कप्तान ने टास जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया.
हरियाणा बल्लेबाजी करते हुए 20 वें ओवर में कुल विकेट गंवाते हुए 139 रन बनाए. हरियाणा की तरफ से सर्वाधिक रन साजिद सैफी ने 37 रन मात्र 26 गेंद में बनाए. जबकि अर्जुन ने 22 गेंदों में 27 रन बनाया. मुजफ्फरपुर की तरफ से मोहित कुमार और आशीष कुमार ने तीन-तीन विकेट लिया. मुजफ्फरपुर की तरफ से साधारण क्षेत्र रक्षण देखने को मिला. मुजफ्फरपुर की टीम 16वें ओवर में 86 रन पर आल आउट हो गई. मुजफ्फरपुर की तरफ से सूरज और सोनू ने 21- 21 रनों की पारी खेली.
हरियाणा की तरफ से हरीश भड़ाना ने 4 विकेट और आर्यन ने 2 विकेट लिया. हरियाणा ने दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 53 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया.मंगलवार को पुल ए का सेमीफाइनल मैच हरियाणा और देवघर के बीच खेला जाएगा. मैच में चार विकेट लेने में सफल खिलाड़ी हरीश बडाना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता द्वारा दिया गया.
मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मि. मनोज और अजितेश कुमार उपस्थित रहें. निर्णायक की भूमिका वेद प्रकाश, मोतीहारी और निरंजन प्रसाद, बक्सर रहें. स्कोरर के रूप में अक्षय मिश्रा, सतीश जायसवाल और चेतन कुमार मौजूद रहंे. मैच के दौरान आयोजक मंडल के नागेंद्र नाथ, संजय शर्मा, सर्वेेश कुमार पांडेय, स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्रिंस पियुष, अश्वनी चौबे, अभिषेक, अक्षय, हिमांशु, जितेश, श्रेयांश शर्मा, तेजस त्रिपाठी सहित इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहें.

