दीपों का पर्व दीपावली आज, देर शाम तक बाजार गुलजार

डुमरांव. दीपों का पर्व दीपावली की खरीदारी को लेकर गोला बाजार, शहीद गेट, चौक रोड, स्टेशन रोड स्थित फुटपाथ से लेकर स्थायी दूकान पर भीड़ देखने को मिली. स्टेशन रोड से गोला रोड होते हुए शहीद गेट, चौक रोड पहुंचने में दस मिनट का रास्ता आधा घंटा लग रहा था.
गोला रोड में दीपावली संबंधित सामग्री से फुटपाथ सहित अन्य दूकान सजी रहीं. मिट्टी के दिये से लेकर पंच मंदिर, बर्तन, लावा-मूरी, चीनी मिठाई, कुटकी, पटौरा, गणेश-लक्ष्मी सहित पटाखों की दूकानों पर खरीदारों की भीड रहीं.़ बाजार में बच्चों के साथ पहुंचे परिजन दीपावली संबंधित समानों की खरीदारी करने के साथ घर पूजा-अर्चना समेत घर व बाहर सजाने के लिए कई सामग्री की खरीददारी की.
सामान्य दिये मिट्टी से 50 से लेकर 70 रूपया और आकर्षक डिजाइन के दिये 100 रूपया सैकड़ा बिके. वहीं चौक रोड, गोला बाजार में रेडिमेड घरौंदा की दूकान सजी रहीं. दूकानदार मनोज, मुन्ना ने बताया कि कम से कम 150 रूपया और अधिक 250 रूपया का घरौंदा बिक रहें है.
थर्माकोल से बनें घरौंदा बनाने का कार्य बंधन पटवा रोड की महिलाएं कर रहीं है. हालांकि शनिवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर देर शाम तक बाजार गुलजार रहा. लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती नहीं दिखी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

