दानापुर-बक्सर सवारी गाड़ी 03277/78 का शुरू हुआ ठहराव, ट्रेन के एलपी व गार्ड को मिठाई खिला जाहिर की प्रसन्नता
डुमरांव. शुक्रवार को दानापुर-डीडीयू रेलखंड स्थित टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर दानापुर-बक्सर सवारी गाड़ी 03277/78 का ठहराव होने पर रेल यात्री कल्याण समिति शाखा सदस्य कामेंद्र कुमार सिंह ट्रेन के एलपी व गार्ड को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. पहले यह ट्रेन का परिचालन दानापुर से रघुनाथपुर तक था, यह ट्रेन रघुनाथपुर से बक्सर तक इंप्टि कोचिंग के रूप में चलने लगी.
इंप्टी कोचिंग के कारण इसका स्टेटस भी नही दिखता था, साथ ही टुड़ीगंज, डुमरांव और बरूना जैसे रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन रुकने के बावजूद इसके आवागमन की कोई घोषणा नही होने के साथ टिकट भी नहीं कटता था. समिति लगातार प्रयासरत रहीं. इसका ठहराव कई स्टेशनों पर भी अधिकृत रूप से मिलें. समिति सदस्यों ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया था. जिसके बाद इसके एक्सटेंशन की घोषणा कर दी गई.
यह ट्रेन बक्सर से रघुनाथपुर के बीच कमर्शियल रूप से चलने के साथ सभी स्टेशनों और हॉल्ट से इसका टिकट भी कटने लगा है. सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट शुरू हो गया. मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर सिंह, बिजेंद्र यादव, कृष्ण बिहारी चौबे, बाला यादव, गुड्डू सिंह, मुन्ना कुमार, राजदेव प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहें.