डुमरांव. राष्ट्र के 74वें गणतंत्र दिवस पर “सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन” महाराजा पथ, डुमरांव, बक्सर में महाविद्यालय के चेयरमैन चंदन कुमार मिश्र द्वारा ध्वजारोहण संपन्न किया गया. इसके उपरांत कॉलेज प्रेसिडेंट ने गणतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया एवं भारत के संविधान में प्राप्त अधिकारों को पाने में अपने शहादत देने वाले तमाम शहीदों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला.
उन्होंने संविधान पर अपने अधिकारों का बोध कराते हुए उन अधिकारों का निष्ठा पूर्वक राष्ट्रहित में उपयोग करने का संकल्प दिलाया. महाविद्यालय छात्रों द्वारा अनेकों कार्यक्रम संपन्न किए गए. जिसमें स्वतंत्र भारत में आज भी, भारत में “दहेज की बलि चढ़ने वाली बेटियों” एवं उनके माता-पिता की व्यथा पर प्रकाश डालने वाला नुक्कड़ -नाटक आकर्षण का केंद्र रहा, जिसके मुख्य पात्रों में महाविद्यालय छात्र/छात्रा नेहा कुमारी, उमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कमलनयन, अनमोल कु. सिंह, प्रीति कुमारी, विशाल कुमार, आकांक्षा रहीं.
मंच संचालन द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु दीपशिखा एवं संतोष कुमार राय द्वारा किया गया.
इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रमों में डॉ. एसडी मिश्रा, डॉ एसके उपाध्याय, मनोज चौहान, भरत तिवारी, पीएन श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, आदित्य कुमार मिश्रा, पियूष त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, अक्षरा सिंह, सारीक अंसारी, अभिषेक कुमार, सुल्तान अंसारी, अन्नु कुमारी राय, सद्दाम खान, अमृता तिवारी, सगुफी परवीन, सिमी खातून, पूजा कुमारी, सिद्धी कुमारी, सकील अंसारी, पवन द्विवेदी आदि उपस्थित थे.