spot_img

डुमरांव NH-120 स्टेशन रोड की बदहाली व सड़क पर जल जमाव के विरोध में अनिश्चितकालीन महाधरना शुरू 

यह भी पढ़ें

डुमरांव. सोमवार को स्वयं शक्ति के नेतृत्व में एनएच 120 की बदहाली एवं सड़क पर जल जमाव के विरोध में राज हाई स्कूल खेल मैदान गेट के बाहर जल संसाधन विभाग कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन महाधरना की शुरुआत की गई. धरना की अध्यक्षता अजीत गुप्ता एजे और संचालन सर्वेश कुमार पाण्डेय ने किया.

विदित हो कि स्वयं शक्ति द्वारा विगत शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना दी गई थी कि रविवार की शाम तक व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाए वरना सोमवार से महाधरना की शुरुआत होगी. संस्था प्रमुख धीरज मिश्रा ने धरना को संबोधित करते हुए कहां कि अभी तो यह शुरुआत है, हमारे धरने की शुरुआत से ही शासन के होश खड़े हो गए है और अस्थाई समाधान की पहल शुरू है, लेकिन हमारा मकसद है.

इस कुव्यवस्था को स्थाई तौर पर समाधान दिलाना. इस सड़क से गुजरने वाले कई ई रिक्शा, बाइक और अन्य गाडियां पलटी मार चुकी है, जिसमें रोज लोग जख्मी हो चूके है, हो रहे हैं. सिस्टम स्थाई समाधान के लिए एक दो बलिदान के इंतजार में है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. अभी तो यह लड़ाई की शुरुआत है,.

अगर सिस्टम नहीं जगा तो आगे अभी और भी वृहत स्तर पर आंदोलन की तैयारी है. धरना के पहले दिन बिट्टू चौधरी, विशाल शर्मा, अनुज मिश्रा, भीम मिश्रा, रोबिन चौबे, अमित कुमार, विकास ठाकुर, एकराम खान, दीपक यादव, नीरज सिंह, आलोक तिवारी, सोनू राय, अम्बरीश पाठक, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें