डुमरांव. नगर के शहीद पार्क के समीप सोमवार को स्व. द्वारिका प्रसाद केसरी स्मृति संस्थान द्वारा स्व. द्वारिका प्रसाद केसरी की 20वीं पुण्यतिथि पर 151 गरीब माताओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। यह संस्थान नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मीरा देवी के पति स्व. द्वारिका केसरी की याद में बनाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, पूर्व चेयरमैन मीरा देवी, पूर्व वार्ड पार्षद माधुरी देवी, पूर्व उपचेयरमैन उषा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित, तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मीरा देवी व संचालन प्रदीप शरण ने किया।
स्व. द्वारिका केसरी के पुत्र युवा समाजसेवी अखिलेश केशरी द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया। कहा मेरे पिता जी का सपना था लोगों को हर संभव मदद करना, वो जब तक जिये लोगों का हर संभव मदद किए। लोग उनको गरीबों के मसीहा कहते थे, आज उन्ही के आदर्श पर चलने का कार्य हमलोग कर रहे हैं। मौके पर विनोद केसरी, कृष्ण कुमार केसरी, मोहन गुप्ता, भगवान जी वर्मा, आरती देवी, दिलिप केशरी, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, छोटू जायसवाल, अंकित केसरी, मोनू जायसवाल, शेखर जी, नरसिंह पहलवान, सुरेश यादव, धीरज कुमार, पारस सिंह, अंशु केसरी, अफरोज जी, मोहम्मद नसरुद्दीन, मुनना यादव, छोटे सिंह, डॉ विष्णु शंकर, श्याम जी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें.

