डुमरांव में विधान परिषद सदस्य को एनएचएम कर्मियों ने सौंपा मांग पत्र, 8वें दिन किया कार्य का बहिष्कार
डुमरांव. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, प्रखंड शाखा डुमरांव के एनएचएम कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आठवें दिन भी कार्य का बहिष्कार कर सरकार के तानाशाही आदेशों के विरोध में नारेबाजी किया. सोमवार नगर भवन में विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही एनएचएम कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल अपना मांग पत्र सौंपा.
वहीं संघ के अनुमंडल मंत्री विकास सिंह ने कहा कि एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस के माध्यम से संविदा पर बहाल कर्मियों को अटेंडेंस बनाने के लिए कहा गया है, जबकि नियमित कर्मचारियों को शामिल नहीं कहा गया है. जबकि संविदा कर्मी भी समान काम करते है. इसके लिए समान कार्य का समान वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. साथ ही केंद्रों पर मुलभूत सुविधा हो, ताकि महिला स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी न हो.
एनएचएम कर्मियों ने कहां कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ा, लेकिन हम सभी का वेतन नहीं बढ़ाया गया. लगभग चार-पांच साल से हमलोग बेहतर कार्य कर रहे है, लेकिन आज तक कैडर नहीं बना है. उपस्थित कर्मियों ने कहां कि इसके बाद कई समस्या के अलावे दुर्व्यवहार हुआ तो उसका जवाबदेही सरकार लेगी.
बता दें कि एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य केंद्र का कार्य प्रभावित हैं, टीकाकरण को लेकर एएनएम के जाने के बाद ताला लटका मिला रहा है. जिससे पहुंचने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. मांग पत्र सौंपने के दौरान उमेश कुमार, रविकांत सिंह, कविंद्र, श्यामा राय, प्रीति, प्रेमा, मुन्नी मौजूद रही.
वहीं पीएचसी आठवें दिन सीएचओ एंड पूर्णिमा सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र, प्रिया गुप्ता, अभिषेक, डिंपल एएनएम पुष्पा, जुली, रिंकी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी रहीं.