डुमरांव. कृषि विभाग बिहार शताब्दी ई किसान भवन गुुरूवार को बीज वितरण का कार्य चल रहा था कि रविंद्र कुमार वर्मा अपर निदेशक कृषि अभियंत्रण सह प्रभारी पदाधिकारी बिहार राज्य बीज निगम बिहार पटना तथा नितेश कुमार सहायक निदेशक पटना के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड में बीज वितरण तथा उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के क्रम में प्रभारंी पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर दलहन एवं तिलहन बीजों का शत-प्रतिशत वितरण करें. निरीक्षण के समय प्रखंड मुख्यालय पर शेखर कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डुमरांव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी डुमरंाव गोपाल जी प्रसाद समेत सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे.