डुमरांव. अखिल भारतीय ग्राम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के राजगढ़ चौक के समीप अयोध्या पांडेय की गली और शहीद गेट सार्वजनिक कुआं के सामने बाल कल्याण शिक्षा केंद्र का उदघाटन हुआ. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंचल मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरूण पांडेय, राज्य समन्वयक केके मिश्रा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उदघाटन किया. राज्य समन्वयक ने बताया कि बाल शिक्षा केंद सभी पंचायतों में खोली जाएगी. जिसमें 30 बच्चें नामांकित होने के साथ पढ़ाई करेंग.

बच्चों का कार्ड बनाने के लिए 250 रूपया देना होगा. उसके बाद एक साल केंद्र पर पढ़ाई करेगें. इस दरम्यान समय-समय पर दिवसीय क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा. बच्चों को शिक्षित कर मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय से जोड़कर सामाजिक किया जाएगा. मान्यता प्राप्त संगठन के लोगों ने बताया कि संस्थान द्वारा कल्याण कार्ड बनाया जाता है. जिसमें माध्यम से सुकन्या योजना, मातृत्व लाभ, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ लाभ, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन बच्चों के लिए बाल शिक्षा केंद्र आादि योेजनाएं चलाई जाती है, जो सीधे तौर पर निर्धन, गरीब, कमजोर वर्ग के महिला पुरूष तथा बच्चों को लाभ प्राप्त होता है.

उपस्थित संस्था के लोगों ने बताया कि बाल शिक्षा केंद्र सभी पंचायतों में खुलेगी. इसके लिए मैट्रिक पास बेरोजगार युवक-युवती कोे चयन किया जाएगा. जिनके द्वारा उसी टोला, मुहल्ला, गांव में शिक्षा केंद्र खोली जाएगी.इस दरम्यान क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर रवानी, जिला कार्यालय प्रभारी राकेश मिश्रा, डा भास्कर मिश्रा, प्रखंड संयोजक सह सीआरपी सरोजी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज केसरी, केंद्र की शिक्षा प्रेरक दिव्यज्योति उपस्थित रही.