डुमरांव. नगर परिषद ईओ मनोज कुमार का पुतला दहन शनिवार को कूड़ा कचरा स्थल पर किया गया। जिसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद धीरज कुमार कर रहे थे। पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने बताया कि नगर परिषद के सेंट्रल नाला के जलजमाव से कई क्षेत्रों जैसे साफाखाना रोड, अपकारी गली, ट्रेनिंग स्कूल में नारकीय स्थिति हो गयी है। बेघर गरीबों को आवास की राशि भुगतान में टालमटोल भेदभाव और आबादी के बीच कूड़ा कचरा डंपिंग कर पर्यावरण संरक्षण व लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
मेरे वार्ड के कच्ची नली-गली निर्माण कार्य में भेदभाव हो रही है, खराब जलापूर्ति व्यवस्था और टैक्स की वसूली में तानाशाही रवैया के ईओ साहब ने अपनाया हुआ है। इसलिए इनका पुतला फूंका गया है और कार्यपालक पदाधिकारी मुर्दाबाद, ईओ होश में आयो, तानाशाही नही चलेगी के गगनभेदी नारे लगाए गए। मौके पर फुटपाथी नेता मिन्टू हाशमी, राजेंद्र पाल, टेम्पू संघ के अध्यक्ष बबन प्रसाद, वार्ड पार्षद सोनू राय, पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नेपाली सिद्दकी, गुलाम सरवर, टीपू सिंह, डब्लू मिश्रा आदि कई लोग शामिल रहें।