डुमरांव. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय रोल प्ले तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, संस्थान व्याख्यातागण और सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकगणों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने संबोधन में प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने कहां कि इस प्रकार के आयोजनों का होना बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि शिक्षा एकांकी ना होकर के बहुआयामी होती है और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समर्थन करती है. उसका सर्वांगीण विकास करती है. रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बाजार समिति रोड बक्सर, द्वितीय स्थान राज प्लस टू हाई स्कूल डुमरांव और तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवानगर को प्राप्त हुआ.

लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीनिवास राधिका प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटाढ़ी बक्सर द्वितीय स्थान प्लस टू इंदिरा हाई स्कूल बक्सर और तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवानगर को प्राप्त हुआ. ज्ञातव्य हो की दोनों प्रतियोगिता के विजेता विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना भेजा जाएगा. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डायट प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, कार्यक्रम समन्वयक सह व्याख्याता कला एवं शिल्प अजीत कुमार और प्रधानाचार्य अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय राधा गोविन्द ठाकुर रहें. कार्यक्रम का संचालन वरीय व्याख्याता नवनीत कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार ने किया. मौके पर व्याख्याता भूपेंद्र सिंह यादव, मनोरंजन कुमार, विवेक कुमार रजक, डॉ सत्या मीनाक्षी, डॉ विनोद कुमार सिंह सहित सभी व्याख्याता समेत सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.