spot_img

डुमरांव : छठिया पोखरा डा. बालेश्वर सिंह अस्तपाल परिसर स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक काकी जी मंदिर में हुआ गंगा आरती का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. छठिया पोखरा डा. बालेश्वर सिंह अस्तपाल परिसर स्थित प्राचीनव ऐतिहासिक काकी जी मंदिर में देव दीपावली के मौके पर गंगा आरती का भव्य आयोजन बड़े ही धुमधाम से हुआ. बता दें कि मंदिर परिसर में शाहाबाद का एकलौता गंगा जी की प्राचीन मूर्ति स्थापित है. सोमवार को मंदिर परिसर में छठिया पोखरा किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण उपरांत गंगा आरती का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें आसपास व सुदूर इलाके के महिला-पुुरूष शामिल हुए. उसके बाद काकी जी मंदिर में पूजा-अर्चना उपरांत आरती हुआ. उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गंगा आरती में एसडीओ कुमार पंकज, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बालेश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

पंडित तौर पर अशोक मिश्रा, सतीश राय, प्रमोद कुमार चौबे, शिव गोविंद राय, गुड्डु राय ने उपस्थित रहें. कार्यकम में उपस्थित गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभूनाथ पांडे ने बताया कि गंगा समग्र पूरे बिहार के सभी जिलों के अलावा संपूर्ण देश में गंगा के अलावा उसकी सहायक नदियों पर भी जल हेतु समाजिक जागरण का कार्य करता है. गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुषंगिक इकाई है. गंगा समग्र 2010 से गंगा के तटवर्ती इलाकों में कार्य कर रहा है. अब गंगा समग्र सिर्फ गंगा के तटवर्ती इलाके और जिले ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में संपूर्ण जल के लिए जन जागरण करने का काम कर रहा है. आने वाले समय में पूरे विश्व में जल पर लड़ाई शुरू होने वाला है. इस को ध्यान में रखकर गंगा गंगा समग्र समाजिक रूप से जागरण करने का काम कर रहा है.

गंगा समग्र 15 आयामों पर कार्य कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से गंगा आरती, घाट स्वच्छता, वृक्षारोपण, जैविक कृषि, तालाब (सरोवर), एसटीपी नाला, गंगा आश्रित आयाम, संपर्क आयाम, शिक्षा और विधि आयाम को लेकर काम कर रहा है. शासन-प्रशासन से मिलकर गंगा के अलावा जल संबंधी जो भी बातें हैं उसको लेकर काम करता है. मौके पर सुनील सिद्धार्थ, डा. मनीष कुमार शशि, रामकुमार पांडेय, अजय प्रताप सिंह, डा. भास्कर मिश्रा, उमेश गुप्ता, बृजन राय, शशि कुमार, विमलेश कुमार सिंह, अतुल दूबे, अविनाश त्रिपाठी उर्फ बप्पी, रोहित केसरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें