डीपीओ ने एचएम के साथ विद्यालय में रिक्त पदों का किया समीक्षा, दिया निर्देश
विद्यालय में 3, 7, 15 दिनों तक लगातार नहीं आने बच्चों और परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले का नाम काटने का निर्देश
डुमरांव. प्रखंड कार्यालय भवन स्थित सभागार में मंगलवार को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश उपाध्याय की उपस्थित में प्रखंड संसाधन केंद्र से जूड़े विद्यालय के एचएम की बैठक हुई. जिसमें बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक के लिए रिक्त को लेकर प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.
डीपीओ ने उपस्थित एचएम से विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक, जो बीपीएससी से शिक्षक बन गए है और विद्यालय में बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की जानकारी देने को लेकर निर्देशित किया. वही प्रत्येक बुधवार को बच्चों को आयरन फोलिक एसीड बच्चों को खिलाना है, इसकी जानकारी दी गई.
वहीं विद्यालय में 3, 7 व 15 दिनों तक बच्चों के नहीं आने और परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले बच्चें का नाम काटने का सख्त निर्देश डीपीओ ने उपस्थित सभी एचएम को दिया. मौके पर बीपीएम निर्भय कुमार, सहायक लेखापाल इमरान, बीआरसी एमडीएम के जितेंद्र कुमार,
डाटा इंट्री आपरेटर उत्सव कुमार, साधनसेवी दीप्ति पांडेय, रामेश्वर राय, ओमप्रकाश राय के अलावे एचएम संतोष ठाकुर, अब्दुल खैर, हरेराम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, श्रीकांत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें.